Tuesday, 9 December 2014

सर्दी पे बहस

3 बच्चे अपने शहर की सर्दी पे बहस कर रहे थे।
.
पहला: हमारे यहाँ इतनी सर्दी पड़ती है कि जब भी हम सुबह नल खोलते हैं तो पानी की जगह बर्फ निकलती है।
.
दूसरा: बस इतनी .. हमारे यहाँ इतनी पड़ती है कि हम जब बिस्तर पर बात करते हैं वो जम जाती है फिर हम उसे आग पर पिघलाकर सुनते हैं।
.
तीसरा: बस इतनी सी है, कल हमारे घर मेहमान आये, उनके जाने के बाद सोफे पे एक बर्फ का एक गोला पड़ा हुआ मिला.
जब हमने उसे आग पे पिघलाया तो आवाज आई POoOoOoOo..!!!

No comments:

Post a Comment