Wednesday, 10 December 2014

उल्टे जवाब

मेवालाल अपने कुत्ते को घुमा रहा था
पड़ोसी : कुत्ते को घुमा रहे हो?
मेवालाल : नहीं भाई ऊंट है।
बस कद छोटा रह गया है!
******************
मेवालाल के दादा जी का निधन हो गया।
छगन (मेवालाल से ) : मर गए क्या?
मेवालाल : नहीं,
बाजार घुमाने ले जा रहे हैं।
शाम को घर पर छोड़ देंगे।
आप कहें तो आपके घर छोड़ आएंगे!
*******************
उल्टे जवाब देने के कारण
मेवालाल की पिटाई हो गई
और
हाथ फ्रैक्चर हो गया।
दोस्त : हाथ में चोट लग गई क्या?
मेवालाल : नहीं भाई फैशन है!
******************
रेल ड्राइवर मेवालाल के इंजन से
भैंस कट गई। उस पर केस
हो गया।
जज : जब यह भैंस कटी तो यह
पटरियों पर थी?
मेवालाल : न जी खेत में चर रही थी।
वह तो इंजन की
नीयत खराब हो गई थी।
******************
रेलवे से निकाले जाने के बाद
मेवालाल घड़ी सुधारने का काम
करने लगा।
एक दिन वह घंटाघर की घड़ी
सुधारकर उतर रहा था।
राहगीर : घड़ी खराब हो गई थी क्या?
मेवालाल : नहीं,
नजर कमजोर है,
टाइम देखने ऊपर चढ़ा था!
******************
मेवालाल बाल कटवाने गया।
बार्बर : बाल छोटे करने हैं?
मेवालाल : क्यों बड़े भी हो सकते हैं क्या?

No comments:

Post a Comment