Friday, 5 December 2014

हेलीकोप्टर स्टार्ट नहीं हो रहा

एक बार अमेरीकी राष्ट्रपति का हेलीकोप्टर
स्टार्ट नहीं हो रहा था !
सब देशों के मेकेनिक बुलाए गए , पर वो स्टार्ट
नहीं हुआ...!
राष्ट्रपति नें भारत में भी समाचार भेजा !
हमारे प्रधानमंत्री ने सोचा जापान , चीन , फ्राँस के
मिस्त्री ठीक नहीं कर सके तो भारत में कौन
कर सकता है !!
पर मिस्त्री तो भेजना पङेगा....!!!
उन्होंने अखबार में इस्तियार दे दिया !
वो हमने पढा तो हमें आयडिया आया , क्यों ना हमारे चन्द्रवदन जीरे साहब को भेज दे।
वो कम्प्यूटर की छोटी मोटी बिमारी तो ठीक
कर ही लेता है ! शायद तुक्का लग जाए !
नहीं तो कम से कम अमेरीका तो देख आयेगा !!
हमने चन्द्रवदन जीरे साहब को भेज दिया.......
चन्द्रवदन जीरे साहब नें हेलीकोप्टर के चारों ओर चार चक्कर
लगाये और बोला !!
20-30 ताकतवर आदमियो को बलाओ !
आदमी आने के बाद चन्द्रवदन जीरे साहब बोले......इसको बाँई साइड से
उठाकर दाँई साईड में झुकाओ !!
सब ने सोचा कैसे पागल को भेजा है भारत वालों ने !!
पर उन्होंने वैसा ही किया !!
.
.
चन्द्रवदन जीरे -अब स्टार्ट करो !!!!
चमत्कार !!!!! हेलीकोप्टर स्टार्ट हो गया ..!!!
चन्द्रवदन जीरे जी को सबने बधाईयाँ दी !
फिर राष्ट्रपति नें पूछा , बगैर कुछ किये ये सब
कैसे किया ??
.
चन्द्रवदन जीरे शरमाते हुए - जी पता तो मुझे भी नहीं ???
पर हमारे देश में स्कूटर ऐसे ही स्टार्ट
होता है..........!!!
चन्द्रवदन जीरे भाई जिंदाबाद।...
PROUD TO BE INDIAN

No comments:

Post a Comment