Friday, 5 December 2014

माइक बंद करना भूल गया

फ्लाइट के दौरान एक पायलट
यात्रियों को सूचना देने के उपरान्त
माइक बंद करना भूल गया.
.
अपने को-पायलट से बोला–
“अब मैं पहले एक कॉफी पियूँगा
फिर एयर होस्टेस को किस करूँगा !”
.
एयर होस्टेस जो कि विमान के अंदर थी,
यह सुनते ही माइक बंद करने के लिए
पायलट के केबिन की ओर
भागी
पर हड़बड़ी में फिसल कर गिर पड़ी.

.

एक बुजुर्ग यात्री बोले–
“बेटी,
आराम से जा,
पहले वो कॉफी पिएगा … !!!”

No comments:

Post a Comment