Friday, 19 February 2016

जाट आंदोलन हरियाणा के हालात पर गृह मंत्री के घर हुई बैठक - GoFrnzy.com

जाट आंदोलन हरियाणा के हालात पर गृह मंत्री के घर हुई बैठक

जाट आंदोलन हरियाणा के हालात पर गृह मंत्री के घर हुई बैठक


जाट आंदोलन हरियाणा के हालात पर गृह मंत्री के घर हुई बैठक



जाट आंदोलन हरियाणा के हालात पर गृह मंत्री के घर हुई बैठक


हरियाणा में जाट आंदोलन ने बिगड़ते हालात के बाद केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की. दोनों नेताओं ने प्रदेश में शांति बनाए रखने की अपील की. आंदोलनकारियों ने फिलहाल सरकार के किसी भी पेशकश को मानने से इनकार कर दिया है. रोहतक, हिसार, कैथल, जींद, पानीपत, सोनीपत समेत 9 शहरों में सेना ने कमान संभाल ली है. आंदोलनकारियों से समझौते की हरसंभव कोशिश की जा रही है.


हालात पर नजर बनाए हैं कई केंद्रीय मंत्री
आंदोलनकारियों ने दिल्ली जाने वाली सड़कों, रेलवे ट्रैक और पानी की नहर को ठप करने की शुरुआत कर दी है. इन मुश्किलों पर केंद्र सरकार लगातार नजर बनाए हुए है. बजट सत्र से पहले किसी भी तरह हालात सामान्य बनाने की कोशिश की जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की. शुक्रवार रात इस मसले पर दिल्ली में राजनाथ सिंह के आवास पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने अहम बैठक की. केंद्र सरकार के कई मंत्री खट्टर से सीधा संपर्क बनाए हुए हैं.


एक्शन में आए गृह मंत्री राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पुलिस फायरिंग में हुई तीन लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने और कानून अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की. राजनाथ ने बातचीत के रास्ते से समाधान निकालने की बात कही. सीएम खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील के साथ ही जाटों की सभी मांगों पर गंभीरता से विचार का वादा भी किया. हालांकि, उनकी पेशकश जाट नेताओं ने ठुकरा दी और आंदोलन जारी रखने का फैसला किया है.


बीजेपी सांसद ने वापस लिया बयान
जाट आरक्षण पर बयान देने वाले कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी ने नाराजगी के बाद अपना बयान वापस लेने पर राजी हो गए हैं. इसके पहले मुख्यमंत्री खट्टर ने भरोसा दिलाया था कि बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी जाटों को लेकर दिया अपना बयान वापस लेंगे. सैनी ने कहा था कि अगर जाटों को आरक्षण दिया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने किसी भी तरह के आरक्षण का विरोध किया था.





खट्टर चाहते हैं स्थायी समाधान
जाट आंदोलन का हिंसक रुख और बेकाबू हो जाते हालात को देखकर खट्टर ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर मामले पर विचार किया. खट्टर ने कहा है कि सरकार इस मुद्दे का स्थायी समाधान चाहती है. बैठक में ही उन्होंने जाट आरक्षण पर कमिटी बनाने का ऐलान कर दिया. यह नवगठित कमिटी 31 मार्च तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी.

साथ आया विपक्ष
मुख्यमंत्री खट्टर के भरोसा दिलाने के बाद कांग्रेस और आईएनएलडी के जाट नेताओं ने भी आंदोलन वापिस लेने की अपील की. हरियाणा सरकार ने कहा कि जाटों को आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार नया बिल लाएगी. इसके लिए सीएम ने विपक्ष से मदद भी मांगी. फिलहाल सरकार ने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं दी है.

शनिवार को डीयू में प्रदर्शन करेंगे जाट छात्र
हरियाणा के जाट आंदोलन का असर शनिवार से दिल्ली में दिखना शुरू हो जाएगा. शुक्रवार को जाट आंदोलनकारियो ने जबरन मुनक नहर के गेट बंद कर दिल्ली को पानी की सप्लाई रोक दी. दिल्ली यूनिवर्सिटी में जाट छात्र आरक्षण कमिटी शनिवार को आरक्षण की मांग के लिए प्रदर्शन करेगी. आंदोलन के असर वाले इलाकों में मोबाइल- इंटरनेट और फोन रोकने से दिल्ली में रह रहे वहां के लोगों में चिंता फैल गई है.

[sc:afterFooterAd]








#जटआदलनहरयणकहलतपरगहमतरकघरहईबठक


#News


No comments:

Post a Comment