Monday, 22 February 2016

सस्ते तेल से सरकार को होगी 3.5 लाख करोड़ की बचत - GoFrnzy.com

सस्ते तेल से सरकार को होगी 3.5 लाख करोड़ की बचत

सस्ते तेल से सरकार को होगी 3.5 लाख करोड़ की बचत



सस्ते तेल से सरकार को होगी 3.5 लाख करोड़ की बचतमौजूदा वित्त वर्ष में भारत को तेल आयात पर खर्च होने वाली राशि में बड़ी बचत होगी। वत्र्तमान वित्त वर्ष में भारत का क्रू ड ऑयल इंपोर्ट बिल 62 अरब डॉलर रह सकता है, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब आधा होगा।



इसकी वजह यह है कि क्रूड की सप्लाई बढ़ने के कारण इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। कच्चे तेल के दामों में कमी के चलते सरकार को 51 अरब डॉलर यानी की कीहब 3,49,640 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है।


पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2014-2015 में क्रूड इंपोर्ट पर एक्सपेंडिचर 113 अरब डॉलर का था और मौजूदा वित्त वर्ष में उसके मुकाबले 45 फीसदी कमी आने का अनुमान है।


मौजूदा वित्त वर्ष में भारत को तेल आयात पर खर्च होने वाली राशि में बड़ी बचत होगी। वत्र्तमान वित्त वर्ष में भारत का क्रू ड ऑयल इंपोर्ट बिल 62 अरब डॉलर रह सकता है| जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले करीब आधा होगा।|


/*/[sc:afterFooterAd]





#ससततलससरकरकहग35लखकरड़कबचत


#Business


No comments:

Post a Comment